हरिद्वार
हरिद्वार के नजीबाबाद हाईवे स्थित लालढांग-मीठीबेरी मार्ग पर अचानक से जंगली हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया जिसके बाद सड़क पर चल रहे हाथी वाहनों के पीछे दौड़ने लगे । जिसका वीडियो एक कार संचालक द्वारा बना लिया गया हालांकि इस घटना से किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची लेकिन हाथियों के सड़क पर आने से आधा घंटा तक वाहनों की रफ्तार थमी रही । मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों ने बताया कि जंगली जानवरो का कॉरिडोर होने के कारण आए दिन क्षेत्र की सड़कों जंगली जानवर देखने को पर मिलते रहते है।
हरिद्वार के डीएफओ नीरज कुमार ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने हाथियों के झुंड की वन विभाग को दी सूचना दी थी लेकिन वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले हाथीयो का झुंड सड़क पार कर जंगल में चला गया। इस दौरान कोई जान माल की हानि नही हुई है डीएफओ ने बताया कि यह उनका डेली का रास्ता है वह सुबह या फिर शाम के समय इसी जगह से रोड क्रॉस कर कर पानी पीने के लिए जाते हैं ।
More Stories
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मंत्री जोशी ने दिए युद्धस्तर पर राहत कार्यों के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से ली चमोली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी, प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश, लापता लोगों की खोज के लिए पूरी तत्परता से काम करें राहत और बचाव दल-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण