देहरादून
रूम टू रीड संस्था द्वारा बुधवार को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कारगी की 12वीं कक्षा की छात्राओं को परेड ग्राउण्ड के निकट स्थित आई.सी.आई.सी.आई फाउण्डेशन का भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर फाउण्डेशन के कर्मचारियों द्वारा विद्यालय के छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई। छात्राओं को जानकारी दी गई कि कैसे सभी मुफ्त व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर एक स्थायी आजीविका कमाने में सफलता मिल सकती है। छात्राओं को सैलिंग स्कील व मैनेजमेंट स्कील आदि की भी जानकारी दी गई।
ज्ञातव्य है कि रूम टू रीड संस्था विगत काफी वर्षों से देहरादून में शिक्षा के क्षेत्र एक अलग सफलता प्राप्त कर रही है। संस्था द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर रूम टू रीड से सविता नेगी, दीपा, पूनम जुयाल, शिक्षक दीप्ति गुंसाई, आईसीआईसीआई फाउण्डेश से अमित सिन्हा, बिशन सिंह, अमित डंगवाल आदि उपस्थित थे।
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी