अल्मोड़ा–
भवाली हाईवे में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गरमपानी के पास कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। जिसमें कार चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक अल्मोड़ा का रहने वाला है। इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार संख्या- यूके04 एम 1313 भवाली से अल्मोड़ा की ओर जा रही थी। गरमपानी के पास अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। सूचना के बाद खैरना चौकी पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोग मौके पर घटनास्थल पहुंचे। एसडीआरएफ व पुलिस ने रेसक्यू कर कार चालक को कार से बाहर निकला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीसीए विभाग ने विभागीय परिषद का किया गठन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
थराली क्षेत्र में आसमानी आफत से मची तबाही, गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये कई वाहन