अल्मोड़ा–
भवाली हाईवे में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गरमपानी के पास कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। जिसमें कार चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक अल्मोड़ा का रहने वाला है। इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार संख्या- यूके04 एम 1313 भवाली से अल्मोड़ा की ओर जा रही थी। गरमपानी के पास अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। सूचना के बाद खैरना चौकी पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोग मौके पर घटनास्थल पहुंचे। एसडीआरएफ व पुलिस ने रेसक्यू कर कार चालक को कार से बाहर निकला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

More Stories
दून पुलिस का हाथ थाम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश देने निकले हज़ारों कदम, “लौह पुरुष” श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एसएसपी देहरादून की उपस्थिति में “रन फोर यूनिटी” दौड़ का किया गया आयोजन
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख एकता परेड में उत्तराखंड की झांकी में राज्य के विभिन्न रूप-रंगों की छटा बिखरी
मुख्यमंत्री ने किया ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ के साथ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शानदार शुभारंभ, नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार