देहरादून
राजधानी देहरादून से चलने वाली तीन ट्रेनों का संचालन बंद होने से लखनऊ, गोरखपुर रूट के यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी।
राजधानी से चलने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों उपासना, जनता और कुंभ एक्सप्रेस का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लखनऊ के पास पटरियों पर कुछ मरम्मत कार्य चल रहा था। ऐसे में रेलवे ने इस ट्रैक पर कुछ ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था।
इनमें से देहरादून से चलने वाली ये तीन ट्रेनें शामिल थीं। अब काम पूरा हो गया है। ऐसे में बुधवार से इन तीनों ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। बता दें कि इन ट्रेनों का संचालन बंद होने से लखनऊ, गोरखपुर रूट के यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी।
More Stories
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी, विगत डेढ वर्षों के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर लगे 1060 वाहनों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्यवाही
एसएसपी दून की नई सामाजिक पहल, सड़क सुरक्षा में समाज की साझेदारी” की थीम पर देहरादून यातायात पुलिस और अरदास समाज कल्याण (ASK) ट्रस्ट ने चलाया जन जागरूकता अभियान
प्रशासन का लक्ष्य, हर दिन, हर घर तक शुद्ध जलापूर्ति, जल संकट, कमी, समस्या का प्रोएक्टिव मोड में हो समाधान- डीएम