लक्सर: देवभूमी उत्तराखंड में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यह घटना न सिर्फ इंसानियत को बल्कि, रिश्ते को भी तार-तार करने वाली है। धर्मनगरी हरिद्वार में खानपुर के गांव में चार दिन पहले हुई युवती की हत्या में उसके भाई ने ही की थी। आरोपी ने पहले युवती से दुष्कर्म किया था और फिर पकड़े जाने के डर से गला दबाकर उसे मार डाला था। इस बात का दावा करते हुए शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने खानपुर थाने में पत्रकार वार्ता कर बताया कि खानपुर थाने के गांव की 20 वर्षीय युवती इसी 30 मार्च की दोपहर बरसीम काटने खेत पर गई थी। वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। अगले दिन उसका शव खेत के पास नाले के किनारे पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम के बाद युवती के भाई ने खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। स्थानीय पुलिस के अलावा रुड़की सीआईयू यूनिट को इसके खुलासे में लगाया गया था।
जांच के दौरान पुलिस ने युवती के चचेरे भाई हरेंद्र पुत्र राजपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने घटना स्वीकार कर ली। एसएसपी ने बताया कि घटना के दिन आरोपी पास में ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था। बरसीम काटने के बाद युवती ने गठरी सिर पर रखवाने में मदद के लिए उसे बुलवाया था। तभी हरेंद्र की नीयत खराब हो गई और उसने युवती से दुष्कर्म किया। बाद में उसे लगा कि युवती घर जाकर बताएगी तो वह पकड़ा जाएगा। इसी डर से उसने गला दबाकर उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी हरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
More Stories
खोई मासूम को सकुशल परिजनों को लौटकर दून पुलिस ने फिर लौटाई एक परिवार की खुशियां, खेल खेल में भटककर घर से दूर निकल आई थी 3 वर्षीय मासूम
मुख्यमंत्री आवास में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश, सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की निरंतर कार्यवाही की जाए
सीएम धामी ने 112 नवनियुक्त परिवहन आरक्षियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र, सरकारी नौकरी मात्र नौकरी नहीं बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व – सीएम धामी