देहरादून
कांग्रेस के राजपुर विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार ने राजपुर विधानसभा स्थित करनपुर वार्ड व डी.एल रोड वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में ज़नसंपर्क किया l इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने लोगों को बताया कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे जो भी जनहित की योजनाएं निकाली गई थी उसे भाजपा सरकार ने बंद करा दिया है और यह भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यशेली को दर्शाता है l जनता अब भाजपा सरकार की कारगुजारी को बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर अपना जवाब देगी।
राजकुमार ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार आयेगी तो महंगाई कम होगी परंतु आज हाल उसके विपरीत चल रहा है प्रदेश में पांच साल बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार रही लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हुआ सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी हुई है। l इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने एक स्वर में कहा कि वर्तमान सरकार ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही किया साथ ही ये भी बताया कि पिछली बरसात में उनके घरों में पानी घुस गया पुस्ते टूट गए लेकिन बीजेपी विधायक ने उनकी सुध नही ली ऐसी मुसीबत की घड़ी में पूर्व विधायक राजकुमार उनके पास पहुंचे और उन्होंने मदद भी की।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा,नागेश रतूड़ी, पार्षद देविका रानी, कमर खान, गीता राम जैसवाल, विजय मोंटी रतूड़ी, हेमराज, ओमी यादव, मुन्ना भाई, भुवन, दानिश कुरेशी, सिद्धार्थ पोखरियाल, देवेन्द्र सिंह, मलकीत सिंह, मोंटी सिंह आदि मौजूद थे l
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक