देहरादून
राजपाल लेघा को खनन विभाग का निदेशक बनाया गया है…अब तक उनके पास प्रभारी निदेशक खनन का जिम्मा था…लेकिन अब उनको फुल फ्लैश विभाग का निदेशक बना दिया गया है…उसका शासनादेश आज जारी हो गया…निदेशक राजपाल लेघा ने कहा कि उनका लक्ष्य रेवन्यू बढ़ाना है….विभाग मे पारदर्शिता बनी रहे ओर अवेध खनन को रोकने के लिये कड़े कदम उठाने की बात भी निदेशक ने कही।
आपको बता दे कि
खनन नीति में पारदर्शिता से सरकार ने पिछले वर्ष 645 करोड़ कमाए..जब कि इस वित्तीय वर्ष के तीन माह में अभी तक मिल चुका रिकॉर्ड 270 करोड़ का राजस्व मिल चुका है..
नीति में सरलीकरण, ई निविदा, ई नीलामी और राजस्व वसूली से बढ़ रहा राजस्व,.जब कि सरकार की नई खनन नीति से अवैध खनन के परिवहन, भंडारण पर प्रभावी रोक लगी है.
खनन निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि पिछले तीन साल के प्रथम तिमाही में 2022-23 में 136.18 करोड़, 2023-24 में 177.27 करोड़ तो चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में रिकॉर्ड 270 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हो गया है। इससे वित्तीय वर्ष के लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में और प्रभावी रूप में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए पारदर्शिता के साथ सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता