हरिद्वार: कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार के मनोविज्ञान विभाग में सकारात्मक मनोविज्ञान में भारतीय परम्परा का योगदान विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मनोविज्ञान विभाग के स्नातक तथा स्नातकोत्तर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता का संचालन विभाग की इंचार्ज प्रो. श्यामलता जुयाल और डा. सुनीता ने किया। छात्राओं से तथ्यपरक प्रश्न पूछे और सत्र में पढ़ाये जा रहे कोर्स के सकारात्मक पहलुओं पर भी छात्राओं के विचार आमंत्रित किए। सभी छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विभाग की प्राध्यापिका द्वारा मनोविज्ञान विषय में छात्राओं का उचित मार्गदर्शन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में एमए द्वितीय सेमेस्टर की प्रियंका प्रथम व रूपल द्वितीय, एमए चतुर्थ सेमेस्टर में मेघा प्रथम व शेफाली द्वितीय रही। बीए द्वितीय सेमेस्टर में केसर प्रथम व सुहानी द्वितीय एवं बीए चतुर्थ सेमेस्टर में आरती प्रथम व छवि द्वितीय रहीं।
प्रो. जुयाल ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप आर्य समाज के संक्षिप्त परिचय से संबंधित लघु पुस्तक भेंट की तथा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रो श्यामलता जुयाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं की छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें करियर के क्षेत्र में मार्गदर्शन करने का प्रयास किया गया, जिससे वे भविष्य में स्वतंत्र रूप से एक सक्षम एवं सही करियर का चुनाव कर सकें।
डॉ सुनीता रानी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए सहायता प्राप्त होगी। इसमें छात्राओं को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस प्रतियोगिता में मेघा तरागी, मोनी सिंह व रूपाली पुंडीर ने सहयोग किया।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़