हरिद्वार
अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर उनके ही एक नौकर ने कुकर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसने एक्सीडेंट कराने का भी आरोप लगाया है। ज्वालापुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को भाजपा नेता विनोद आर्य के एक नौकर ने ज्वालापुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि विनोद आर्य रात को उसे बुलाकर मालिश और पैर दबाने के लिए कहते थे। इस दौरान वे अश्लील हरकतें भी करते थे। कुछ दिन पहले रात को तकरीबन साढ़े 10 बजे विनोद आर्य ने बुलाया और मालिश के दौरान कुकर्म करने की कोशिश की। इस पर वह डर कर सहारनपुर जिले के एक गांव में अपने घर चला गया।
मारने की नीयत से एक्सीडेंट कराने का शक
उसने आरोप लगाया कि वह मोटरसाइकिल से घर का सामान लेने निकला तो बाजार में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका सिर फट गया और हाथ टूट गया। उसने थाना फतेहपुर में तहरीर देते हुए विनोद आर्य पर जान से मारने की नीयत से एक्सीडेंट कराने का शक जताया। कार्रवाई नहीं होने पर उसने न्यायालय की भी शरण ली।
न्यायलय ने पुलिस को इस मामले में सख्त जांच के आदेश दिए थे। उधर, संपर्क करने पर विनोद आर्य ने कहा कि उन्हें उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कोई जानकारी नहीं है। यह पूछने पर कि उनके नौकर ने उन पर कुकर्म करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है, आर्य ने कहा कि वह 67 वर्ष के हैं और क्या ऐसा करने की स्थिति में हैं। उनका आरोप है कि नौकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नौकर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर चला दून पुलिस का डंडा, ओवर लोडिंग में 34 डम्पर/एल०पी० ट्रक तथा 2 यूटिलिटी वाहनो को किया सीज, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
आपदा मद में उत्तराखण्ड के लिए 139 करोड़ की धनराशि मंजूर, सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण के लिए भी मिली धनराशि, सीएम धामी ने केंद्रीय मदद के लिए जताया प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार
एसएसपी ने नगर क्षेत्र में बोटल नेक/दुर्घटना सम्भावित स्थानों का किया स्थलीय निरीक्षण, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने के दिये निर्देश