नई दिल्ली 27 मार्च 2025
अल्हमदुमिल्लाह, दिल्ली के जंतर-मंतर और पटना के धरना स्थल पर मुसलमानी के जोरदार विरोध प्रदर्शन ने कम से कम बीजेपी की सहयोगी पार्टियों के बीच हलचल मचा दी है। अब 29 मार्च 2025 को विजयवाड़ा में भी एक बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी है।
वक्फ संशोधन बील 2025 एक गहरी साजिश है, जिसका स्पष्ट उद्देश्य मुसलमानों को उनकी भरिजदों, इंदगी मदरसी, दरगाहों, खानकाहाँ, कब्रिस्तानी और उनके अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों से बेदखल करना है। अगर यह बील धारित हो गया, तो सैकड़ों मस्जिदै, ईदगाहै, मदरसे, कब्रिस्तान और अनेक पैरिटी संस्थाएं हमारे हाथ से निकाम जाएंगी।
इसलिए देश के हर मुसलमान की यह जिम्मेदारी है कि वह इस बील का पुरजोर विरोध दर्ज कराए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड देश के तमाम मुसलमानों से अपील करता है कि वे जुमा-तुल-विदा के दिन अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर मस्जिद आए और अपने दुःख और आक्रोश का शांतिपूर्ण एवं मौन प्रदर्शन करें।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक