देहरादून
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि राजपुर रोड पर वर्ल्ड ट्रेंड टावर स्थित स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है।
देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने राजपुर रोड स्थित कास्टल स्पा में छापा मारकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 11 महिलाएं शामिल हैं।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि राजपुर रोड पर वर्ल्ड ट्रेंड टावर स्थित स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। जिस पर डालनवाला कोतवाली पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एनजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों की एक संयुक्त टीम ने उक्त क्षेत्र में स्पा सेंटरों में छापा मारा।
इस दौरान कास्टल स्पा सेंटर में पुरुष और महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। यहां से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। टीम ने दो महिला संचालकों सहित 11 महिलाओं और दो पुरुष ग्राहकों को गिरफ्तार किया।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान