प्रो दीवान सिंह रावत बने कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति, राज्यपाल ने दी मंजूरी

देहरादून

प्रो दीवान सिंह रावत को कुमाऊं विश्व विद्यालय का कुलपति बनाया गया है। राज्यपाल ने कुलपति के लिए प्रो दीवान सिंह रावत के नाम को  मंजूरी दी है। दिल्ली विश्व विद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग में रहे है प्रो दीवान सिंह रावत,तीन साल का कार्यभार होगा कुलपति के रूप में प्रो रावत का।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के कुलपति पद के कार्यदायित्वों हेतु अन्तरिम व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व आदेश संख्या : 120/ जी०एस० (शिक्षा) / C3-7 (V) / 2019 दिनांक 15.04.2023 को अतिक्रमित करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-1973 (यथाप्रवृत्त उत्तराखण्ड राज्य) की धारा-12 की उपधारा (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों के अधीन प्रो० दीवान सिंह रावत, रसायन विज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा अग्रेत्तर आदेश, जो भी पहले हो, तक के लिए कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल का कुलपति नियुक्त किया जाता है।

About Author

You may have missed