देहरादून: मध्य क्षेत्रीय परिषद में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास करेंगे।
गौरतलब है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद में छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य शामिल हैं। परिषद, केंद्र और सदस्य राज्यों से संबंधित मुद्दों को उठाती है। केंद्र और राज्यों के बीच और क्षेत्र के कई राज्यों के बीच विवादों और समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
इसमें व्यापक मुद्दों पर चर्चा की जाती है। जिसमें राज्यों की सीमा से संबंधित विवाद ,सुरक्षा, बुनियादी ढांचा से संबंधित मामले जैसे सड़क,परिवहन,उद्योग,जल और बिजली,वन और पर्यावरण से संबंधित मामले, आवास,शिक्षा,खाद्य सुरक्षा, पर्यटन,परिवहन आदि शामिल हैं
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गल्जवाड़ी में 92 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास
खोई मासूम को सकुशल परिजनों को लौटकर दून पुलिस ने फिर लौटाई एक परिवार की खुशियां, खेल खेल में भटककर घर से दूर निकल आई थी 3 वर्षीय मासूम
मुख्यमंत्री आवास में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश, सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की निरंतर कार्यवाही की जाए