प्रयागराज
असद अहमद के बाद आज अतीक और अशरफ की मौत के बाद इनका आंतक का साम्राज्य खत्म हो गया है। जनकारी के मुताबिक दोनों को करीब 20 राउंड गोलियां मारी गयी ।
अतीक अहमद और अशरफ के हमलावर मीडिया कर्मी बनकर आए थे तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है और मौके से तीन पिस्टल भी बरामद की गई है।
बता दे कि अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है. पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है. इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी. इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है. इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है. दोनों आरोपियों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है.
More Stories
झाँगुर बाबा धर्मान्तरण प्रकरण में देहरादून पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, धर्मान्तरण गिरोह के चंगुल में फंसी दो युवतियों को किया रेस्कयू, धर्मान्तरण करवाने वाले गिरोह के पाकिस्तान और दुबई से जुड़े तार
फिल्मी स्टाइल में शराब तस्करी के प्रयास को दून पुलिस ने किया नाकाम, निजी कार में सीट के नीचे गुप्त केबिन में छुपा कर अवैध शराब की तस्करी कर रहे 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारपीट एवं जानलेवा हमले के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार