
रुड़की
चमन लाल महाविद्यालय की गृह विज्ञान विभाग में पोषण सप्ताह के चौथे दिन दिनाँक 4/09/2024 को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय सही पोषण अपनाओ रखा गया। प्रतियोगिता में विभिन्न छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा और प्राचार्य सुशील उपाध्याय ने छात्राओं के कार्य की सराहना की ।छात्राओं ने विभिन्न विषयों से संबंधित पोस्टर्स बनाए थे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वनस्पति विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ ऋचा चौहान और जंतु विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ विधि त्यागी ने विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से पोस्टर का मूल्यांकन किया और अपना निर्णय सुनाया। जो पोस्टर से संबंधित कमियां थी। छात्राओं को और भविष्य में इनमें सुधार लाने के लिए कहा ।प्रतियोगिता की आयोजन कर्ता डॉक्टर नीतू गुप्ता रही । डॉक्टर अनामिका चौहान सहायक आचार्या, गृहविज्ञान ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम मे श्रीमती रीना गुप्ता, डॉ श्वेता, डॉ अपर्णा रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के विभागीय कार्यों से सम्बन्धित 6 वेब पोर्टल का किया शुभारंभ, अब घर बैठे मोबाइल या इंटरनेट के माध्यम से मिलेंगी सत्यापित खतौनी
मुख्यमंत्री ने थौलधार में प्रथम खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव में किया प्रतिभाग, लोक संस्कृति के संरक्षण से मजबूत होगी देवभूमि की पहचान-मुख्यमंत्री
विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित उत्तराखंड बंद के दृष्टिगत प्रदेश भर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कसी कमर