रुड़की
चमन लाल महाविद्यालय की गृह विज्ञान विभाग में पोषण सप्ताह के चौथे दिन दिनाँक 4/09/2024 को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय सही पोषण अपनाओ रखा गया। प्रतियोगिता में विभिन्न छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा और प्राचार्य सुशील उपाध्याय ने छात्राओं के कार्य की सराहना की ।छात्राओं ने विभिन्न विषयों से संबंधित पोस्टर्स बनाए थे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वनस्पति विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ ऋचा चौहान और जंतु विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ विधि त्यागी ने विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से पोस्टर का मूल्यांकन किया और अपना निर्णय सुनाया। जो पोस्टर से संबंधित कमियां थी। छात्राओं को और भविष्य में इनमें सुधार लाने के लिए कहा ।प्रतियोगिता की आयोजन कर्ता डॉक्टर नीतू गुप्ता रही । डॉक्टर अनामिका चौहान सहायक आचार्या, गृहविज्ञान ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम मे श्रीमती रीना गुप्ता, डॉ श्वेता, डॉ अपर्णा रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीसीए विभाग ने विभागीय परिषद का किया गठन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
थराली क्षेत्र में आसमानी आफत से मची तबाही, गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये कई वाहन