हरिद्वार: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में एक नाबालिग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन किशोरी का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को चिता से उठाकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में एक किशोरी का शव घर में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने आनन-फानन में शव को नीचे उतारा और अंतिम संस्कार के लिए ले गए। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने ही वाले थे कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि कंट्रोल रूम द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोरी का शव फंदे पर लटका मिला था और परिजन चोरी छिपे उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
लल्लन गैंग आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अलग- अलग थाना क्षेत्रो में हुई चोरी की 2 बडी घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, गैंग के सरगना सहित 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑपरेशन कालनेमि” चमत्कार के नाम पर लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले 2 ढोंगी आये दून पुलिस की गिरफ्त में
सीएम धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने स्वामी राम विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट के सहयोग से “डायरेक्ट इंजेक्शन जल स्रोत पुनर्भरण योजना” का किया शुभारंभ