मंसूरी
मसूरी में देर रात को मसूरी देहरादून मार्ग भट्टा गांव के पास चोपड़ा सार के पास एक 26 वर्षीय युवक बुलेट से फिसल कर खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच में जुट गई वही 26 वर्षीय युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक देर शाम को मसूरी से देहरादून की ओर जा रहा था कि अचानक उसकी बुलेट फिसलकर अनियंत्रित हो गई जिससे युवक खाई में जा गिरा और उसके सर में गंभीर चोट आई है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है उन्होंने बताया कि युवक आर्मी में काम करता है और मसूरी घूमने के लिए आया था। मसूरी पुलिस ने बताया कि युवक हरदीप सिंह पुत्र रायसिंह उम्र 26 वर्ष निवासी हाउस नंबर 222 अंबाला सिटी पंजाब का रहने वाला था और मसूरी घूमने के लिए आ रखा था । उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है व घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मसूरी उप जिला चिकित्सालय के डॉ संतोष नेगी ने बताया कि युवक मृत अवस्था में अस्पताल में लाया गया था ।संभवतः सर पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हुई होगी ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
More Stories
नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने चण्डीगढ से किया गिरफ्तार
ऋषिकेश में पर्यटन विकास के लिए केंद्र सरकार ने मंजूर किए 100 करोड़ रुपए, सीएम धामी के प्रयास से 66 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी, विशेष वित्तीय सहायता के लिए मुख्यमंत्री ने जताया केंद्र का आभार
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर चला दून पुलिस का डंडा, ओवर लोडिंग में 34 डम्पर/एल०पी० ट्रक तथा 2 यूटिलिटी वाहनो को किया सीज, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार