लक्सर गोली कांड का खुलासा,पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लक्सर

लक्सर गोली कांड का खुलासा।
लक्सर में तीन पहले हुए गोली कांड और बीती रात पुलिसकर्मियों और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 16 अक्टूबर को लक्सर के दो पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करने वाले बदमाशो से ही बीती रात सोलानी पुल के निकट पुलिस से मुठभेड़ हुई थी
इस दौरान एक बदमाश पुलिस को गोली से घायल हुआ था पुलिस ने दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश यूपी के गैंगस्टर शकील और नईम है
हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने लक्सर कोतवाली में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।
एसएपी ने बताया कि बीती पांच अक्टूबर की रात को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन्ही डेरिंग बदमाश गैंग ने लक्सर के व्यापारी सुनील बंसल के यहां लूट का प्रयास किया था। छह अक्टूबर को पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 16 अक्टूबर को फिर से बदमाश व्यापारी के यहां लूट करने के इरादे से लक्सर आए थे लेकिन पहले से ही जांच में जुटी पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिसकर्मियों को गोली मारकर फरार हो गए। बीती रात फिर से दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने आए थे लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस टीम और बदमाशो के बीच लक्सर के कुंवाखेड़ गांव के पास मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है लेकिन पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे तीन नामजद और दो से तीन अन्य अज्ञात बदमाशों की भी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

दो बदमाशों, जिनमें एक के पैर में लगी गोली, दोनों को भेजा गया जेल, बाकी की तलाश जारी
DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा पत्रकार वार्ता में किया खुलासा
DIG/SSP हरिद्वार द्वारा पुलिस टीम को ₹25,000/- ईनाम की घोषणा
DIG गढ़वाल रेंज द्वारा ₹50,000/- ईनाम की घोषणा
सराहना

About Author

You may have missed