ऋषिकेश
शुक्रवार रात ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल के पास बीच सड़क पर गुंडई करते हुए फायरिंग करते हुए हॉकी डंडों से पर्यटकों के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई थी…जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने देर रात संबंधित चौकी पुलिस, थाना ऋषिकेश पुलिस और एसओजी की टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया इसके बाद सीसीटीवी की मदद से कई गाड़ियों को आईडेंटिफाई करते हुए पुलिस ने सभी चार आरोपियों को देवप्रयाग के नजदीक तीन धारा से गिरफ्तार कर लिया…. गिरफ्तार आरोपियों ने ऋषिकेश बाजार में फायरिंग झोंकने के बाद रास्ते एक कूड़ेदान में पिस्टल को फेंक दिया था जिसे पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर बरामद कर लिया है इसके साथ ही आरोपियों की गाड़ी में लाठी डंडे और हॉकी स्टिक भी बरामद की गई है….एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों को गठित कर दिया था इसके बाद एसओजी और ऋषिकेश थाना पुलिस ने देर रात ही चारों आरोपियों को देवप्रयाग के पास से गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
More Stories
बड़ी खबर: उत्तराखंड में प्रमुख सचिव की फोटो का इस्तेमाल कर पैसों की डिमांड करने का मामला, आईएएस अधिकारी ने एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के लिये देवदूत बनी दून पुलिस, पानी की टंकी में चढ़े युवक को सकुशल रेस्क्यू कर नीचे उतारा
मुख्यमंत्री धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक