ऋषिकेश
दिनांक 11/10/24 को शिकायकर्ता द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर अवगत कराया की उनकी पत्नी की 10-15 दिन पूर्व जिम में एक लडके से मुलाकात हुई थी, जिसने अपना नाम शुभम बताया तथा उक्त लडका उनकी पत्नी के साथ शुभम नाम से चैटिंग कर रहा था, उनकी पत्नी द्वारा फोन पर बात करने से मना किया तो उसके द्वारा उनकी पत्नी के साथ छेडछाड व मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने धमकी दी गयी। दिनाँक 11/10/24 को उक्त युवक द्वारा उंनके साथ भी मारपीट गाली-गलौच व धमकी दी गई। लड़के के बारे में जानकारी करने पर उसका नाम शोएब खान उर्फ शोएब अहमद उर्फ शुभम होना ज्ञात हुआ। तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0- 539/2024 धारा 74/115(2)/351(3)/352 BNS बनाम शोएब अहमद उर्फ शोएब खान उर्फ शुभम पंजीकृत किया गया। अभियोग की जाँच म0उ0नि0 आरती कलूडा के सुपुर्द की गयी।
म0उ0नि0 द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गयी तथा बाद पूछताछ अभियुक्त शोएब खान उर्फ शोएब अहमद उर्फ शुभम पुत्र लईक अहमद नि0 777 आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 24 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- शोएब खान उर्फ शोएब अहमद उर्फ शुभम पुत्र लईक अहमद नि0 777 आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून, उम्र- 24 वर्ष
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित