देहरादून
वादी द्वारा थाना राजपुर पर अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष का घर से बिना बताये कही चले जाने के सम्बन्ध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर थाना राजपुर पर तत्काल मु0अ0सं0: 91/24 धारा 363 भादवी बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिग की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन किया गया, साथ ही मोबाइल सर्विलांस व सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर नाबालिग अपहर्ता को रामपुर बुतहर जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश से अभियुक्त रिजवान के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया।अभियुक्त को मां0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त*:
रिजवान उर्फ साहिल पुत्र मोहम्मद अजीज निवासी कामराजपुर थाना नागल जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष।
*पुलिस टीम:*
(1) उ0नि0 विकेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी जाखन
(2) म0उ0नि0 भावना
(3) कां0 सुरेंद्र
(5) हे0कां0 किरण (एसओजी)
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान