देहरादून
वादिनी निवासी कारगी ग्राण्ट बंजारावाला पटेलनगर देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर लिखित तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री के साथ अभियुक्त मोनिस पुत्र इमरान नावसी नन्हेडा बुडढावरवेडा थाना नागल सहारनपुर उ0प्र0 के द्वारा जबरदस्ती शारिरीक सम्बन्ध बनाये गए तथा इस संबंध में किसी को भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 310/2025, धारा 351(3)/65(1) बीएनएस व 3(क)/4 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता/संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा प्राप्त जानकारी ले आधार पर दिनाँक 02-07-2025 को अभियुक्त मोनिस पुत्र इमरान नावसी नन्हेडा, बुडढावरवेडा, थाना नागल, सहारनपुर, उ0प्र0 को जनपद सहारपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
मोनिस पुत्र इमरान निवासी नन्हेडा बुडढावरवेडा, थाना नागल, सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 30 वर्ष
*पुलिस टीम:-*
1- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2- व0उ0नि0 कुलदीप शाह, कोतवाली पटेलनगर
3- म0उ0नि0 सुधा रावत
4- का0 प्रमोद परमार
5- का0 विनोद कुमार
More Stories
234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत* *अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली* *स्वास्थ्य विभाग एनएमसी को भेजेगा बर्खास्त चिकित्सकों की सूची
सूबे में सहकारिता के विस्तार को होगा दो दिवसीय मंथन, सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के दिये निर्देश
डाकपत्थर क्षेत्र में यमुना नदी के टापू में फंसे 11 व्यक्तियों को पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू