आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर लोगों से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़

हिमांशु कुमार निवासी- ग्राम ग्वेता, ख्वांतड़ी थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़* द्वारा पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि, देवेन्द्र कुमार पुत्र नैन राम, निवासी- ग्राम बजानी व पोस्ट कालिका तहसील/ थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़, जो 8TH कुमाऊँ रेजीमेन्ट में नियुक्त था तथा वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुका है, द्वारा प्रार्थी को नौकरी का प्रलोभन देते हुए फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर *कुल- 5,50,000/- (पाँच लाख पचास हजार) रुपयों की धोखाधड़ी* की गई है तथा उसके एक अन्य साथी के साथ भी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी की गई है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर *पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार, अभियुक्त देवेन्द्र कुमार उपरोक्त के विरुद्ध थाना कनालीछीना में *धारा- 420/504/506 भा0द0वि0* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना अपर उ0नि0 जगत सिंह रौंकली द्वारा सम्पादित की जा रही है।
अभियुक्त देवेन्द्र कुमार द्वारा जनपद के अन्य लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी की गई है, जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कनालीछीना सहित कोतवाली पिथौरागढ़, थाना जाजरदेवल एवं थाना बलुवाकोट में भी अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए बैंक लेन-देन आदि विवरण चैक करने के पश्चात मुकदमे में नामजद *अभियुक्त देवेन्द्र कुमार उपरोक्त को आज दिनांक- 08.01.2024 को धारचूला से गिरफ्तार किया गया।* मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान धारा- 467/468/471 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गई है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

*नाम/पता अभियुक्त*:- देवेन्द्र कुमार पुत्र नैन राम, निवासी- ग्राम बजानी व पोस्ट कालिका तहसील/ थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़, उम्र- 36 वर्ष।

*कुल धोखाधड़ी*:- जाँच के आधार पर ज्ञात हुआ है कि, अभियुक्त देवेन्द्र कुमार द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर *लगभग 65 लाख रुपयों की धोखाधड़ी* की गई है। जिस सम्बन्ध में क्रमश: कोतवाली पिथौरागढ़, थाना जाजरदेवल, थाना कनालीछीना एवं थाना बलुवाकोट में अभियोग पंजीकृत हैं।

*ठगी का तरीका*:- अभियुक्त द्वारा अपने साथ वालों को भरोसे में लेकर उनके रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर आर्मी की मुहर लगी हुई फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर लाखों रुपयों की ठगी की जाती थी।

About Author

You may have missed