देहरादून: पुलिस महानिदेशक ने 10वीं राष्ट्रीय ड्रेगन बोर्ड चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कड़े अभ्यास व मेहनत से स्वर्ण पदक प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
बुधवार को पुलिस के इन खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं उन पर हमे गर्व है। आने वाली प्रतियोगिताओं में अपनी यही प्राथमिकता बनाए रखें।
पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में 17 मई से 22 मई तक भोपाल में सम्पन्न 10वीं राष्ट्रीय ड्रेगन बोर्ड चैम्पियनशिप में उत्तराखंड के पुलिस जवानों ने 500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक, 2000 मीटर स्पर्धा में रजत एवं मिश्रित 2000 मीटर में रजत पदक प्राप्त कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित