चारधाम यात्रा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तेद, 10 वर्षों से उत्तराखण्ड में निवास कर रहे रेहड़ी/ठेली, किरायदारों का भौतिक सत्यापन आज से,10 दिनों का सघन अभियान चलायेगी पुलिस।

देहरादून

चारधाम यात्रा और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत 10 वर्षों से उत्तराखण्ड में कार्यरत एंव निवास कर रहे और रेड़ी/ठेली लगाने वालों तथा किरायदारों आदि का भौतिक सत्यापन आज से …..10 दिन का एक सघन अभियान चलायेगी पुलिस……..
……….प्रदेश के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे इसके लिए आज से प्रदेश में तीन माह तक पुनः “ऑपरेशन मर्यादा” विशेष अभियान चालाया जा जाएगा।
…मानसून सीजन में बाढ़, भूस्खलन, जलभराव आदि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों के चिन्हीकरण शीघ्र कर सम्भावित आपदा से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
4. जंगलों में लगने वाली आग के सम्बन्ध में सक्रिय दृष्टिकोण अपनाएं। ऐसा करने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाए।
5. साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। सोशल मीडिया पर भी निरंतर निगरानी रखी जाए। ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाये जाने हेतु भी समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया।

About Author

You may have missed