धारचूला
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बीआरओ की तवाघाट-लिपुलेख सड़क मलघाट में बंद है। इस कारण व्यास घाटी के बूंदी, गर्ब्यांग, गुंजी, नाबी, नपलच्यु, रोंगकोंग, कुटी गांवों में पूजा के लिए गए 50 से अधिक बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष और बच्चे गांव में फंस गए हैं।
व्यास घाटी के सात गांवों के फंसे लोगों को चिनूक और एलएच हेलीकॉप्टर से लाया जाएगा। ये लोग पूजा के लिए व्यास घाटी में गए थे लेकिन बारिश के चलते सड़क बंद होने से 50 से अधिक लोग वहीं फंस गए। बुधवार को पिथौरागढ़ से हेलीकॉप्टर इन लोगों को लेने के लिए गुंजी रवाना होगा।
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बीआरओ की तवाघाट-लिपुलेख सड़क मलघाट में बंद है। इस कारण व्यास घाटी के बूंदी, गर्ब्यांग, गुंजी, नाबी, नपलच्यु, रोंगकोंग, कुटी गांवों में पूजा के लिए गए 50 से अधिक बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष और बच्चे गांव में फंस गए हैं। गुंजी प्रधान सुरेश गुंज्याल एवं सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल ने डीएम डॉ. आशीष चौहान और धारचूला एसडीएम नंदन कुमार से फंसे लोगों को रेस्क्यू करने की मांग की थी।
डीएम ने भारत सरकार से चिनूक हेलीकॉप्टर की मांग की थी जिसके बाद पिथौरागढ़ में एक चिनूक और एक एलएच हेलीकॉप्टर पहुंच गया है। डीएम ने बताया कि बुधवार को दोनों हेलीकॉप्टर गुंजी में फंसे सभी लोगों को लेने जाएंगे।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक