हरिद्वार
शहर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला मैदान में बनी दोपहिया पार्किंग ने खड़ी करीब एक दर्जन बाइक्स में आग लग गयी।सभी बाइक्स जलकर राख हो गयी।बाइक में आग लगने के बाद पार्किंग की तीन हटाकर और बाइक को आग लगने से बचाया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था,बाइक्स में आग लगने से हड़कंप मच गया और तत्काल लोगों द्वारा आग को बुझाने के प्रयास किया गया ।
हरिद्वार ओम पुल के पास अलकनंदा वाली रोड पर खड़ी कावड़ियों की बाइक में अचानक आग लग गई जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई बता दें कि कावड़ियों की चार बाइक एक साथ खड़ी थी जिसमें की एक बाइक में आग लगी और तीन बाइक उसके साथ आग की चपेट में आई।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता