देहरादून
ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ यूनियन(रजि 406) संबंध भारतीय मजदूर संघ देहरादून उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड ओएनजीसी मुख्यालय देहरादून में क्वेस कम्पनी Quess कम्पनी द्वारा सभी संविदा कर्मचारियों को 15 अगस्त 2022 तक 3 वर्षों का EL का भुगतना करना था जो नहीं करा गया जिससे सभी संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश है
ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ रजि 406 संबंध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया की यूनियन और कम्पनी मैनेजमेंट के साथ कई बार की बैठके वार्ता करी गयी इसके बाद यूनियन और कम्पनी में यह समझौता हुआ की सभी कर्मचारियों की पेमेंट 15 अगस्त तक कर दी जायेगी जो की नहीं हुई कम्पनी अपने अपना वादा तोड़ दिया पेमेंट नहीं की गयी जिससे सभी कर्मचारियों में आक्रोश है।
आज सभी कर्मचारियों ने अपनी एकता का परिचय दिया
तेल भवन क्वस कार्यालय में बी.एम.एस यूनियन नें सभी कर्मचारियों के साथ आपना आक्रोश दर्ज कराया कठोर शब्दों में कम्पनी *मैनेजमेंट को चेतावनी दी* गयी जल्द *EL का भुगतना* नही किया गया तो *भविष्य* में यूनियन द्वारा उचित कार्यवाही व *आन्दोलन* किया जायेगा
अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों को अवगत कराया की EL की पेमेंट 2012 सें अभी तक रूकी हुई है जिसमें BVG, A2Z, QUESS* कम्पनी ने भी EL का भुगतना करना है। बी.एम.एस यूनियन के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कम्पनी को अपना मांगपत्र भी सौंपा ।
*ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ यूनियन देहरादून उत्तराखण्ड*
More Stories
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों, पार्किंग स्थलों और आपदा प्रबंधन व्यवस्था का किया निरीक्षण
लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री