देहरादून
सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को लोक निर्माण विभाग की कुल 59 सड़कें बंद हुईं जबकि 39 मार्ग एक दिन पहले से बंद थे। इस तरह कुल 98 बंद मार्गों में से 25 मार्गों को सोमवार को खोल दिया गया, जबकि 73 मार्ग अब भी बंद हैं। इसमें से नौ राज्य मार्ग, सात मुख्य जिला मार्ग, तीन अन्य जिला मार्ग और 54 ग्रामीण सड़कें बंद हैं।
प्रदेश में बारिश के बीच सड़कों के बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को प्रदेश में कुल 204 बंद हुई सड़कों में से 57 को खोलने की कार्रवाई की गई। बंद सड़कों में 98 सड़कें लोनिवि और 106 पीएमजीएसवाई की हैं।
सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को लोक निर्माण विभाग की कुल 59 सड़कें बंद हुईं जबकि 39 मार्ग एक दिन पहले से बंद थे। इस तरह कुल 98 बंद मार्गों में से 25 मार्गों को सोमवार को खोल दिया गया, जबकि 73 मार्ग अब भी बंद हैं। इसमें से नौ राज्य मार्ग, सात मुख्य जिला मार्ग, तीन अन्य जिला मार्ग और 54 ग्रामीण सड़कें बंद हैं।
इसके अलावा पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सोमवार को 18 मार्ग अवरुद्ध हुए, जबकि 88 मार्ग एक दिन पहले से अवरुद्ध थे। कुल 106 अवरुद्ध मार्गों में से सोमवार को 32 मार्गों को खोल दिया गया है। अन्य 74 अवरुद्ध मार्गों को खोले जाने की कार्रवाई की जा रही है।
सोमवार को राज्य राजमार्गों पर 17 मशीनें, मुख्य जिला मार्गों पर 13, अन्य जिला मार्गों पर 15 और ग्रामीण मार्गों पर 71 मशीनें, कुल 116 जेसीबी मशीनें कार्य कर रही हैं। इसके अलावा पीएमजीएसवाई के मार्गों पर 59 मशीनें लगाई गईं।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीसीए विभाग ने विभागीय परिषद का किया गठन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
थराली क्षेत्र में आसमानी आफत से मची तबाही, गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये कई वाहन