देहरादून
निर्माण सामग्री एवं निर्माण कार्यों के मूल्यों में संशोधन किए जाने को लेकर आज देहरादून ठेकेदार कल्याण समिति से जुड़े ठेकेदारों ने एक बैठक की जिसमे एकराय से फैसला लिया गया कि जल्द ही ठेकेदारों का एक प्रतिनिधि मंडल लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता से मुलाकात करेगा और निर्माण कार्यों में हो रही दिक्कतों से अवगत कराएगा। समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह पुंडीर ने बताया कि निर्माण सामग्री एवं निर्माण कार्यों जैसे सीमेंट, सरियाँ,ईंट,बजरी, रेत यहां तक कि डीजल पेट्रोल आदि के बाजार मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जबकि उन्हें विभाग से मिलने वाली दरें काफी कम है।
समिति के महासचिव राजेन्द्र सिंह कुंवर ने बताया कि सरकार की ओर से एक आदेश भी जारी हुआ कि बाहर से आने वाली रोड़ी,बजरी इत्यादि खनन सामग्री बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड में नही आएगी जिसके चलते भी इनके मूल्यों में वृद्धि हुई है जिस कारण ठेकेदारों को कार्य करने में दिक्कतें तो हो ही रही है साथ ही काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि वे इस संबंध में सरकार से भी वार्ता करेंगे।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक