
देहरादून
सोशल बलूनी बाॕक्सिंग अकादमी में आयोजित — 5वींयूथ बालक एवं बालिका राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रति योगिता की दूसरे दिन का का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अमृत सेवा समिति के अध्यक्ष कर्नल के पी भट्ट उपाध्यक्ष कैप्टन बंसीलाल कोठियाल विशिष्ट अतिथि संरक्षक जेपी बलूनी महामंत्री सूबेदार मेजर देवचंद्र सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विपिन बलूनी ,देहरादून बाॕक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया
इस महाकुंभ में उत्तराखण्ड की 18 टीमों के 90 बालक और 37 बालिकाए प्रतिभाग करेंगे।आज के बालिका वर्ग सेमी फाइनल मुकाबलों मैं 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में मोनिका मेहता पिथौरागढ़ ने कशिश को करीना नैनीताल ने कृतिका नेगी देहरादून को 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में चांदनी बिष्ट पिथौरागढ़ ने कविता चंद उधम सिंह नगर को 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में कोमल धामी उधम सिंह नगर ने मानवी सिंह देहरादून को हर्षिता महर पिथौरागढ़ ने रेणु दानू 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में अनन्या देहरादून ने बीना बिष्ट अल्मोड़ा एवं दीपा पिथौरागढ़ ने कोमल बिष्ट को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
रिंग ऑफिशियल के रूप में ज्यूरी अंतरराष्ट्रीय कोच एवं पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र चंद्र भट्ट अंतरराष्ट्रीय कोच जनार्दन वलदिया देहरादून बॉक्सिंग संघ महासचिव दुर्गा थापा छेत्री बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल सोशल बलूनी बॉक्सिंग एकेडमी के कोच प्रदीप कुमार एरी निर्णायक कैप्टन वीरेंद्र सिंह रावत कैप्टन देवीचंद कैप्टन अरुण छेत्री किशन सिंह महर जोगेंद्र सिंह बोरा देवेंद्र सिंह जीना जितेंद्र सिंह बुटोइया पदम बहादुर गुरुंग नरेश गुरुंग आर एस नेगी पंकज सती ललित मोहन कुंवर राजेंद्र सिंह साह राजेंद्र भाटिया अंकित मनोज सिंह श्याम सिंह डांगी रजवंत कौर सपना अश्वनी थापा अर्जुन सिंह आनंद पांडे पुष्कर सिंह डॉ मुकेश एवं डॉ हर्षवर्धन इत्यादि उपस्थित रहे।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री