देहरादून
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी इस आदेश में कैदियों की रिहाई की राह आसान हो गई है। निश्चित तौर पर यह कैदियों के परिजनों के लिए भी बेहद खुशी की बात है।
कईं दशकों से जेल में सजा काट रहे बुजुर्ग और बीमार कैदियों को उत्तराखंड सरकार ने बड़ी राहत देते हुए उनकी रिहाई का फैसला लिया है। प्रदेश भर की जेलों में बंद 23 बुजुर्ग कैदियों को बीमारी और उनके अच्छे व्यवहार के आधार पर रिहा किया जाएगा।
इनमें हरिद्वार जिला कारागार की एक बुजुर्ग महिला समेत आठ कैदी शामिल हैं। इन सभी को उम्र कैद तक की सजा हो चुकी थी और लगभग 14 से 16 साल से यह सजा काट रहे थे। सभी की उम्र 60 साल से 80 साल तक है।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी इस आदेश में कैदियों की रिहाई की राह आसान हो गई है। निश्चित तौर पर यह कैदियों के परिजनों के लिए भी बेहद खुशी की बात है। हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रिहाई का आदेश प्राप्त हुआ है, महिला समेत सभी आठ कैदियों को जल्द ही रिहा किया जा रहा है।
More Stories
ऋषिकेश क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण को लेकर गठित की गई पांच टीमें, छह अनाधिकृत निर्माण को किया गया सील
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार