देहरादून
Uttarakhand Transport Department Recruitment 2022
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड परिवहन विभाग में संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के 8 पदों पर भर्ती निकाली है। पदों को सीधी भर्ती और परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी को आयोग की नई वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाना होगा।
Uttarakhand Transport Department Recruitment 2022 All Detail
यहां भर्ती संबंधी हर डिटेल हासिल की जा सकती है। खाली पदों की बात करें तो रिक्त 8 पदों में अनारक्षित श्रेणी के 4, अनुसूचित जाति के 2 और अनूसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 2 पद खाली हैं।
Uttarakhand Transport Department Recruitment Qualification
अब शैक्षिक योग्यता जान लेते हैं। अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय सहित दसवीं पास होना चाहिए। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा होना जरूरी है। यांत्रिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लेने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान होना जरूरी है। अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पूर्व विज्ञापन में बताए गए सभी निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें। विज्ञापन के अनुसार वांछित अर्हताओं की पुष्टि न होने पर अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह अभ्यर्थी की होगी। मुख्य परीक्षा (लिखित व प्रायोगिक) में सफल घोषित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से पहले ऑनलाइन आवदेन पत्र में किये गये दावों की पुष्टि के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रिंटआउट प्रति के साथ सभी जरूरी सर्टिफिकेट साथ लाने होंगे। आवेदन शुल्क 150 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी।
Uttarakhand Transport Department Recruitment website
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 जून 2022 है। अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे, बल्कि ऑनलाइन प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। नोटिफिकेशन और अन्य डिटेल के लिए आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर विजिट करें।
More Stories
सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने मारी कई वाहनों को टक्कर, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो की मौत, मुख्यमंत्री धामी समेत तमाम नेताओ ने किया शोक व्यक्त
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म