देहरादून
दिनांक 01/05/2024 से दिनांक 30/06/2024 तक प्रदेश भर मे गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल किर्यान्वयन हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा अलग अलग टीमो का गठन किया गया है, जिन्हें गुमशुदाओ की तलाश हेतु पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुऐ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में दिनांक 13/05/24 को चौकी बिंदाल पर शिकायतकर्ता द्वारा सूचना दी गई कि उनकी पत्नी उनके ढाई वर्षीय पुत्र को लेकर घर से बिना बताए कही चली गई हैं, जिसका फोन भी स्विच ऑफ आर रहा है, जिसे उनके द्वारा अपनी रिश्तेदारी व जानने वालों के यहां ढूंढने का प्रयास किया गया पर उसके संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई।
सूचना प्राप्त होते ही तत्काल सोशल मीडिया के माध्यम से गुमशुदा महिला व बच्चे की फोटो व जानकारी शेयर की गई एवं आपरेशन स्माइल टीम को भी अवगत कराया गया। टीम स्माइल प्रभारी द्वारा सर्विलांस के माध्यम से महिला की लोकेशन मेरठ में होना पाया एवं दिनांक 14/05/2024 को टीम के सदस्यों द्वारा गुमशुदा के पति को साथ में ले जाकर गुमशुदा महिला व उनके ढाई वर्षीय पुत्र को सकुशल लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से बरामद किया गया एवं थाने पर लाकर शिकायतकर्ता के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में महिला द्वारा पारिवारिक अनबन के चलते अपने बेटे को लेकर घर छोड़कर जाना बताया गया। पत्नी व बच्चे को सकुशल पाकर शिकायतकर्ता द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
*पुलिस टीम:-*
1- उप निरीक्षक विनयता चौहान
2- कांस्टेबल योगेश भट्ट
3- महिला कांस्टेबल मंजू लोहानी
4- कांस्टेबल देवेंद्र
5- कांस्टेबल मुकेश कन्याल
More Stories
आपका जीवन अनमोल है, इसे यू ही न गवांए, आपकी सुरक्षा है दून पुलिस की प्राथमिकता, यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने पर सड़क दुर्घटनाओं में आयी कमी
केदारनाथ चोराबाड़ी ग्लेशियर में सामान्य हिमस्खलन, रेस्क्यू टीमें अलर्ट मोड पर, घबराने की नहीं है जरूरत- जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी
13 महिलाओं को तीलू रौतेली और 33 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट सेवा कार्य सम्मान, महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पण के साथ कार्य करती रहेगी सरकार – मुख्यमंत्री