देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए अगले 10 दिनों तक ऑनलाइन पंजीकरण पूरे हो गए हैं। केदारनाथ धाम के लिए 20 जून के बाद पंजीकरण का स्लॉट उपलब्ध है। एक माह के बाद ऑफलाइन पंजीकरण के लिए स्थिति सामान्य हुई है। अब तक 30 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें चारधाम समेत हेमकुंड साहिब में 18.15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
चारधाम यात्रा संचालन को एक माह का समय पूरा हो गया है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत हेमकुंड साहिब में 18.15 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। सरकार ने इस बार यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। शुरुआत में यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को पंजीकरण के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिना पंजीकरण दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में कई दिनों तक पंजीकरण के लिए इंतजार करना पड़ा।
अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है। ऑफलाइन पंजीकरण काउंटरों पर भीड़ कम हुई है। पर्यटन विकास परिषद के वरिष्ठ शोध अधिकारी एसएस सामंत ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अगले 10 दिनों तक पूरे स्लॉट बुक हैं। केदारनाथ धाम के लिए 20 जून के बाद पंजीकरण उपलब्ध है जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए 18 जून और बदरीनाथ धाम में 15 जून के बाद स्लाट मिल सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक 30 लाख से श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान