देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए अगले 10 दिनों तक ऑनलाइन पंजीकरण पूरे हो गए हैं। केदारनाथ धाम के लिए 20 जून के बाद पंजीकरण का स्लॉट उपलब्ध है। एक माह के बाद ऑफलाइन पंजीकरण के लिए स्थिति सामान्य हुई है। अब तक 30 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें चारधाम समेत हेमकुंड साहिब में 18.15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
चारधाम यात्रा संचालन को एक माह का समय पूरा हो गया है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत हेमकुंड साहिब में 18.15 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। सरकार ने इस बार यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। शुरुआत में यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को पंजीकरण के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिना पंजीकरण दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में कई दिनों तक पंजीकरण के लिए इंतजार करना पड़ा।
अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है। ऑफलाइन पंजीकरण काउंटरों पर भीड़ कम हुई है। पर्यटन विकास परिषद के वरिष्ठ शोध अधिकारी एसएस सामंत ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अगले 10 दिनों तक पूरे स्लॉट बुक हैं। केदारनाथ धाम के लिए 20 जून के बाद पंजीकरण उपलब्ध है जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए 18 जून और बदरीनाथ धाम में 15 जून के बाद स्लाट मिल सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक 30 लाख से श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता