देहरादून
आज बी.एम.एस अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक *विशेष* बैठक रखी गयी जिसमें सभी यूनियन के *पदाधिकारी, सम्मानित कर्मचारियों* ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
*साथियों विषय बिल्कुल स्पष्ट था*
*वेतन कटौती, EL के संबंध में*
संविदा कर्मचारियों द्वारा निरंतर वेतन *कटौती* को लेकर बी.एम.एस अध्यक्ष को *शिकायतें* आ रही थी कम्पनी *मैनेजमेंट* द्वारा हमेशा हर महीने के वेतन में पेमेंट काट कर दी जा रही है।
कम्पनी मैनेजमेंट से भी अध्यक्ष द्वारा वार्ता करी गयी परन्तु *कम्पनी मैनेजमेंट कर्मचारियों की सुनने को तैयार नही।* जिससे कर्मचारी बहुत आक्रोश में है सभी कर्मचारियों ने अध्यक्ष से कम्पनी के विरोध *कानूनी कार्यवाही* करने को कहा गया।
*अध्यक्ष जी* ने इस *गंभीर* विषय पर यूनियन के कानूनी *सलाहकार विशाल बिरला से भी वार्ता करी* और जल्द ही *कुछ ठोस* कदम उठाने पर *फैसला* लिया जायेगा ।
*साथियों* आप सभी जानकारी है की *EL* की पेमेंट में लगातार देरी *कम्पनी* द्वारा करी जा रही है यदि EL की पेमेंट सभी *कर्मचारियों* को जल्द नहीं दी गयी तो यूनियन द्वारा आंदोलन किया जायेगा ।
कर्मचारियों का शोषण बर्दाशत नहीं किया जायेगा ।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी