देहरादून
आज बी.एम.एस अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक *विशेष* बैठक रखी गयी जिसमें सभी यूनियन के *पदाधिकारी, सम्मानित कर्मचारियों* ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
*साथियों विषय बिल्कुल स्पष्ट था*
*वेतन कटौती, EL के संबंध में*
संविदा कर्मचारियों द्वारा निरंतर वेतन *कटौती* को लेकर बी.एम.एस अध्यक्ष को *शिकायतें* आ रही थी कम्पनी *मैनेजमेंट* द्वारा हमेशा हर महीने के वेतन में पेमेंट काट कर दी जा रही है।
कम्पनी मैनेजमेंट से भी अध्यक्ष द्वारा वार्ता करी गयी परन्तु *कम्पनी मैनेजमेंट कर्मचारियों की सुनने को तैयार नही।* जिससे कर्मचारी बहुत आक्रोश में है सभी कर्मचारियों ने अध्यक्ष से कम्पनी के विरोध *कानूनी कार्यवाही* करने को कहा गया।
*अध्यक्ष जी* ने इस *गंभीर* विषय पर यूनियन के कानूनी *सलाहकार विशाल बिरला से भी वार्ता करी* और जल्द ही *कुछ ठोस* कदम उठाने पर *फैसला* लिया जायेगा ।
*साथियों* आप सभी जानकारी है की *EL* की पेमेंट में लगातार देरी *कम्पनी* द्वारा करी जा रही है यदि EL की पेमेंट सभी *कर्मचारियों* को जल्द नहीं दी गयी तो यूनियन द्वारा आंदोलन किया जायेगा ।
कर्मचारियों का शोषण बर्दाशत नहीं किया जायेगा ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीसीए विभाग ने विभागीय परिषद का किया गठन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
थराली क्षेत्र में आसमानी आफत से मची तबाही, गदेरे से आये मलबे की चपेट में आये कई वाहन