देहरादून
थाना सहसपुर को कन्ट्रोल के माध्यम से सूचना मिली की सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत केदारावाला गांव में खेत की डोल को लेकर दो पक्षो के मध्य विवाद हो गया था, जिसमें हुई मारपीट में 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। उक्त सूचना पर थाना सहसपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर घटना के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि प्रातः समय करीब 09ः30 बजे मृतक की पत्नी नसरीन, अपनी बहु नफीसा तथा पुत्र शाबिर अली के साथ अपने खेत से घास लेकर आ रहे थे, जिनके द्वारा उक्त घास को खेत के डोल पर रखा गया था, जिसे लेकर बगल के खेत में काम कर रहे मृतक के भाई की पत्नी सरवरी व उनके पुत्रों मनीष व असलम द्वारा विरोध किया गया तथा उनके साथ गाली-गलौच की गई। परिजनों के साथ विवाद होता देख खेत के किनारे बैठे मृतक वाजिद अली पुत्र जिजुददीन, उम्र 65 वर्ष द्वारा उसका विरोध किया गया तो उनके भतीजे मनीष पुत्र जाहिद के द्वारा मृतक वाजिद को पकडकर उन्हें खेत में पानी से हुए कीचड में गिरा दिया तथा उनका मुंह कीचड में दबाकर उनके साथ मारपीट करने लगा।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आये तथा उनके द्वारा बीच बचाव कर दोनो पक्षो को अलग किया गया। मारपीट की घटना के बाद मृतक वाजिद का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों द्वारा उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर एफ0एस0एल की टीम को बुलाकर घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। डॉक्टर द्वारा प्रथम दृष्टया मृतक के फेफड़ों में पानी भरने के कारण उसकी मृत्यु होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोचरी में भिजवाया गया।
उक्त घटना के सम्बंध में मृतक के पुत्र परवेज अली द्वारा मृतक के भतीजे मनीष, असलम तथा अन्य परिजनों के विरूद्व उनके साथ हुई मारपीट की घटना तथा उसमें मृतक वाजिद की मृत्यु होने के सम्बंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर में नामजद अभियुक्तों के विरूद्व सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमें पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत विवेचना की जा रही है। घटना में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
More Stories
गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ0 के0के0बी0एम0 सुभारती अस्पताल, देहरादून में हुआ राष्ट्रीय स्तर का नेत्र रोग कॉन्फ्रेंस का आयोजन, डॉ० कृष्ण कुमार भट नागर के 99वें जंयती के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन, सुभारती आई बैंक एवं आई ट्रॉमा सेन्टर खोलने की हुई घोषणा
राज्यपाल से मिला उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, राज्य निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने व राज्य सरकार को कानून व्यवस्था पर निर्देश देने की मांग की
एसएसपी देहरादून ने पुलिस कर्मियों के संग मनाया जन्माष्टमी का पर्व, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर परिवार के साथ पुलिस लाईन स्थित मंदिर में की विधिवत पूजा अर्चना