उत्तरकाशी: बड़कोट नगाण गांव के पास गुरुवार को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। हादसे के समय वाहन में 5 लोग सवार थे।
घटना की सूचना पर गांव के लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कुछ समय बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट लाया गया है उक्त वाहन में सभी व्यक्ति स्थानीय सवार थे।
बताया जा रहा है कि स्यालब से बड़कोट आ रही यूटीलिटी गाड़ी नगाण गांव के पास अनियंत्रित होकर के सड़क से नीचे जा गिरी, जिसमें 55 वर्षीय जय वीर लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 55 वर्षीय प्रह्लाद रावत उम्र, 40 वर्षीय विनोद पंवार और 40 वर्षीय सुनील चौहान घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को सीएचसी पर कोर्ट में भर्ती कराया गया।

More Stories
चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन आज मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर हुई विस्तृत वार्ता के बाद 20 दिनों के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड @25ः लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
मुख्यमंत्री धामी ने परेड ग्राउण्ड, देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग