देहरादून
बुधवार देर रात हुई दो दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। पहला हादसा सहस्रधारा रोड पर प्रेरणा स्टोर के पास हुआ। यहां एक कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल में चिकित्सकों ने लोकेश मिश्रा निवासी कर्णप्रयाग, जिला चमोली को मृत घोषित कर दिया, जबकि पूर्ण सिंह राणा व रजनीश निवासी बुलंदशहर को काफी चोंटे आई हैं। इनमें से एक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, जबकि दूसरे को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, तीनों व्यक्ति घूमने के लिए मसूरी गए थे। वह मसूरी से सहस्रधारा रोड होते हुए पटेलनगर की तरफ आ रहे थे।
वही कौलागढ़ चौक के निकट रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार पहले पेड़ से टकराई, इसके बाद डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर पलट गई। वाहन सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देर रात कार मसूरी की तरफ से आ रही थी। कौलागढ़ चौक से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई और डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बार कार पलट गई।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान