फिर टूटा ग्लेशियर,यात्रा पर लगी रोक,कुबेर ग्लेशियर पर बर्फ हटाने का कार्य जारी, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश

रुद्रप्रयाग

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने दी केदारनाथ यात्रा को लेकर जानकारी दी है कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर विगत सायं को भैंरों गदेरे एवं कुबेर ग्लेशियर पर ग्लेशियर टूटने के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने दोनों ग्लेशियरों से बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए है।
भैरों ग्लेशियर से बर्फ हटाने का कार्य पूर्ण कड़ी मस्कत के बाद खोला गया, लेकिन 2:30 बजे फिर टूटा ग्लेशियर,
कुबेर ग्लेशियर पर बर्फ हटाने का कार्य जारी,
डीएम रुद्रप्रयाग ने यात्रियों से आगे बढ़ने के बजाय सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दिए है।

जबकि हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन करने की अनुमति दी गई है।

About Author

You may have missed