हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड
देहरादून
उत्तराखंड में एक बार फिर से नए जिलों के गठन को लेकर राजनीती गरमानें लगी है, लम्बे समय से भी कुछ नये जिलों के गठन की मांग भी की जाती रही है लेकिन पूर्ववर्ती सरकार कांग्रेस हो या फिर वर्तमान सरकार बीजेपी दोनों ही सरकारों ने नए जिलों का मामला हमेशा ठंडे बस्ते मे रहा कोटद्वार को नया जिला बनाने की मांग कर चुकी हैं. ऐसे में अब सरकार के ऊपर भी दबाव बढ़ गया है. जहाँ एक ओर सीएम धामी ने जिले बनाने की बात कही और जल्द इसपर मंथन करने की बात सामने आई तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने साफ कहा कि क्या जिले बनाने वाली खबर में कुछ सच्चाई है! केवल ध्यान हटाने के लिए यह शगुफा छोड़ा जा रहा है कि कॉमन सिविल कोड, कोई कह रहा है भू-कानून ताकि जो चूल्हे हिल गई हैं भाजपा की भर्ती घोटाले और अन्य घोटालों से उससे ध्यान हटाया जा सके
उनके अनुसार अगर सरकार सच में जिले बनाना चाहती हैं तो मैं सीएम धामी को बधाई दूंगा और कहूंगा कि हमने पूरा होमवर्क किया हुआ हैं ऐसे में अगर आप इसको आगे बढ़ाएंगे तो आप सिकंदर साबित होंगे.. लेकिन नये जिलों के साथ ही कमीशनरी भी बनाये जाये।
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत उत्तराखण्ड के 8 लाख 28 हजार 787 लाभार्थी किसान परिवारों को 184.25 करोड़ रुपये की धनराशि की गई हस्तांतरित