पोषण सप्ताह के दूसरे दिन प्राचार्य सुशील कुमार उपाध्याय ने सभी छात्र छात्राओं को पोषण की दी जानकारी, मोटे अनाज के बताए फायदे

रुड़की

लंढौरा चमन लाल महाविद्यालय मे गृह विज्ञान विभाग द्वारा पोषण सप्ताह की द्वितीय दिन प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा एवम प्राचार्य सुशील कुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम का उद्घाटन सभी छात्र छात्राओं को पोषण की जानकारी देते हुए और शुभकामनाएं देते हुए किया।गृह विज्ञान की प्रभारी डॉक्टर नीतू गुप्ता द्वारा सारी छात्राओं को मोटे अनाज के बारे में जानकारी प्रदान की गई की कैसे मोटा अनाज आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और इसको लेने से आपके शरीर को क्या-क्या फायदे होते हैं। छात्राएं गर्मी धूप के कारण कॉलेज में चक्कर खाकर गिर जाती है और एग्जाम देते हुए सहज महसूस नहीं करती है इस बात को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर नीतू गुप्ता ने उन्हें अपने बैग में एक पानी की बोतल और थोड़े से भुने चने रखने की सलाह दी। कि जिससे समय-समय पर थोड़े आहार से ही वह संपूर्ण पोषण प्राप्त कर सकें। इसके रहते उनमें एनर्जी भी भरपूर रहेगी और वह सहजता से अपना कार्य पूरा कर सके। पोषण सप्ताह के द्वितीय दिन महाविद्यालय में भुने चने व गुड के महत्व को समझाते हुए सारी छात्राओं को भुना चना वितरण किया।कार्यक्रम मे डॉ श्वेता, डॉ पुनीता, डॉ विधि त्यागी एवम डॉ अनिता शर्मा उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed