देहरादून
*दिनांक 29/06/2023 को ईद-उल-जुहा (बकरीद)* के अवसर पर शहर क्षेत्रान्तर्गत समय *प्रातः समय 07.00 बजे से नमाज की समाप्ति* तक शहर क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा –
*ड्यूटी / बैरियर प्वांईट*
• *घंण्टाघर*
• *बिन्दाल तिराहा*
• *किशननगर चौक*
• *बल्लूपुर चौक*
• *कौलागढ चौक*
• *टर्नर रोड़*
• *सुभाष नगर तिराहा*
• *चन्द्रबन्दनी चौक*
*-बिन्दाल ईदगाह हेतु डायवर्ट प्लान-*
• घंण्टाघर से चकराता रोड़ की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा ।
• दर्शनलाल चौक से घंण्टाघर होते हुऐ कैण्ट व बल्लुपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, उक्त वाहन राजपुर रोड़ से दिलाराम चौक से हाथीबड़कला होते हुऐ बल्लुपूर की ओर जा सकेगे ।
• किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैण्ट / कौलागढ होते हुऐ दिलाराम / बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
• बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैण्ट / बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
*- क्लेमन्टाउन ईदगाह हेतु डायवर्ट प्लान -*
• सहारनपुर / दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चन्द्रमणी मोड से वाईल्ड लाईफ इन्सीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जायेगा जहाँ से उक्त उक्त यातायात जीएमएस रोड़ शिमला बाई पास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा ।
• आईएसबीटी से सहारनपुर / दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लेमेण्टाउन होते हुऐ बाया सुभाषनगर से दिल्ली / सहारनपुर की ओर भेजा जायेगा ।
• सभी प्रकार के भारी वाहन सैल टैक्स / आरटीओ चैक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जायेगे तथा रिस्पना से जाने वाले भारी वाहन (ट्रक) को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा ।
*नोट*- उक्त डायवर्ट प्वाईंट पर यातायात डायवर्ट ईद प्रारम्भ होने से समाप्ति तक किया जायेगा ईद समाप्ति पर यातायात का संचालन सामान्य कर दिया जायेगा ।
*अनुरोध / अपील* – यातायात पुलिस देहरादून सभी वाहन चालकों से अनुरोध / अपील करती है कि अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने हेतु उक्त मार्गों अथवा लिंक मार्गों का प्रयोग करें – *अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* ।

More Stories
जल विद्युत गृह ढकरानी में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाली 3 महिलाओं सहित 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध रूप से भारत में रह रही 1 बांग्लादेशी महिला को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता फर्जी भारतीय दस्तावेजों बनाकर अवैध रूप से रह रही थी भारत में
मुख्यमंत्री ने की देहरादून जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा, समन्वय और समयबद्धता पर दिया जोर, दस्तावेजों के सत्यापन और अतिक्रमण पर सख्ती के दिए निर्देश, विकास के साथ ही नवाचार पर भी ध्यान दें अधिकारी : मुख्यमंत्री