संत रैदास की 645वीं जयंती के अवसर पर बोले गणेश जोशी, मन चंगा तो कठौती में गंगा

देहरादून

मसूरी विधायक और और राज्य सरकार के कौबिनेट मंत्री गणेश जोशी बृह्मावाला खाला स्थित संत रैदास मंदिर पहुंचे और इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी की।
उन्होंने कहा कि 16 फरवरी 1377 को वाराणसी में जन्मे संत रैदास 15वीं और 16वीं शताब्दी के भक्ति आंदोलन के रत्नों में से एक थे। ‘‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’’ कहने वाले संत रैदास की शिक्षाएं मानवता के लिए उतनी ही प्रासंगिक हैं।
इस अवसर पर श्रीदेव सुमन मण्डल के महामंत्री सुरेन्द्र राणा, आशु थापा, पार्षद चुन्नीलाल, अरविंद डोभाल, मंजू, किशन पाल, सुरेन्द्र, अमित, मन्ना आदि उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed