देहरादून
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा रात्रि में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण/ यातायात द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए पुलिस चेकिंग का जायजा लिया जा रहा है।
वीकेंड पर रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीमो द्वारा प्रत्येक आने- जाने वाले वाहनो की सघन चेकिंग सुनिश्चित करते हुए सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से जांच की गई।
विगत 03 दिनों में चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 156 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा सभी 156 वाहनों 185 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया, इसके अतिरिक्त ओवरस्पीडिंग/ रैश ड्राइविंग तथा यातायात नियमो के उल्लंघन में 40 अन्य वाहनों को सीज करते हुए 125 वाहन चालकों के चालान किये गए तथा 82000/- ₹ संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त 23 वाहन चालकों के मा० न्यायालय के चालान तथा रात्रि में संधिक्त रूप से घूम रहे 26 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान कर 9000/- ₹ संयोजन शुल्क वसूला गया। इस दौरान रात्रि में संधिक्त रूप से घूम रहे 136 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा थाने लाया गया, जिनके सत्यापन की कार्यवाही की गई।
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने