देहरादून
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए रायपुर पुलिस द्वारा नशे की बिक्री एवं सेवन की शिकायतें प्राप्त होने थाना क्षेत्रान्तर्गत सपेरा बस्ती, चूना भट्टा तथा आस-पास के क्षेत्रों में चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यवाही के दौरान उक्त स्थलों पर नशे की गिरफ्त में आये 25 संदिग्ध युवकों को पुलिस टीम द्वारा पूछताछ हेतु थाना लाया गया, जिनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की गई।
इस दौरान पुलिस द्वारा सभी व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशा न करने की शपथ दिलाई गई तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़कर फिर से सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। कार्रवाई के दौरान संबंधित व्यक्तियों के माता-पिता एवं परिजनों को थाने बुलाकर स्थिति से अवगत कराया गया तथा उन्हें नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए बच्चों को नशे से दूर रखने में परिवार के महत्व की जानकारी दी गई। उक्त व्यक्तियों के माता-पिता एवं परिजनों द्वारा दून पुलिस की इस जन-जागरूकता पहल की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस का उक्त विशेष प्रयास युवा वर्ग को नशे की लत से दूर रखते हुए उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने हेतु किया जा रहा है।
More Stories
दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, मुख्यमंत्री धामी भी रहे मौजूद, इस वर्ष रिकॉर्ड 17.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन
अग्निवीर भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण के लिए एसओपी तैयार, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण सभी जिलों में देगा प्रशिक्षण