देहरादून
प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर परिवार समेत टपकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने देश एवं प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कमाना भी की।
मंत्री जोशी ने कहा महाशिवरात्रि का त्यौहार श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया जाता है। शिवभक्तों के लिए महाशिवरात्रि का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन शरीर में आध्यात्मिक और प्राकृतिक ऊर्जा का विशेष लाभकारी भी प्रवाह होता है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री की पत्नी निर्मला जोशी, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, सिकंदर सिंह, महंत कृष्णगिरी जी महाराज उपस्थित रहे।
More Stories
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर डटी टीमें, सीएम ले रहे पल-पल की अपडेट
सीएम धामी के निर्देशानुसार थराली क्षेत्र में तेज गति से चल रहे हैं आपदा राहत कार्य, जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग