देहरादून: अंतर्राष्टीय योग दिवस पर राजधानी दून में कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वही लोग भी घरों में रहकर योग कर रहे है। नगर निगम के विधुत विभाग के इंचार्ज रंजीत राणा ने भी घर मे योगाभ्यास किया और जनता को योग नित्य करने की सलाह दी।
रंजीत राणा ने योग नित्य करने का संकल्प लिया साथ ही कहा कि योग के जरिये ही निरोग काया पाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि चक्रासन, वक्रासन, एल्बो हैंड स्टैंड और शीर्षासन को नित्य करने से शरीर फिट रहता है।
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने