नर्सिंग भर्ती शुरू किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड संविदा व बेरोजगार संघ से जुड़े नर्सिंग बेरोजगारों और संविदा कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च

देहरादून

नर्सिंग भर्ती शुरू किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड संविदा व बेरोजगार संघ से जुड़े नर्सिंग बेरोजगारों और संविदा कर्मचारियों ने देर रात कैंडल मार्च निकाला। एकता विहार स्थित धरना स्थल पर आंदोलनरत नर्सिंग बेरोजगार रविवार शाम परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए उसके बाद कैंडल मार्च निकालते हुए सरकार से नर्सिंग भर्ती शुरू किए जाने की मांग की। महासंघ के अध्यक्ष हरि कृष्ण का कहना है कि सभी बेरोजगार विगत 27 जुलाई से एकता विहार में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग की भर्ती विगत कई वर्षों से नहीं हो पा रही है, ऐसे में वह तब तक धरने से नहीं उठेंगे जब तक इसका शासनादेश जारी नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा कि शासनादेश जारी ना होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

About Author

You may have missed