देहरादून
वार्ड 35 श्री देव सुमन नगर की पार्षद श्रीमती संगीता गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों द्वारा पीने के पानी की किल्लत और दूषित पानी की समस्या को लेकर जल संस्थान दिलाराम चौक में अधिकारियों का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। संगीत गुप्ता का कहना था कि उनके क्षेत्र में पीने की पानी की बहुत किल्लत है जिसकी सूचना उनके द्वारा जल संस्थान के अधिकारियों कों पूर्व में दी थी लेकिन अभी तक इस समस्या का निराकरण नही हो पाया है। उनका कहना था कि यदि जल संस्थान ने उनकी मांग पर कोई कार्यवाही नही की तो क्षेत्रवासी विभाग के समक्ष धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस मौके पर उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी प्रेषित किया।
इस मौके पर डॉक्टर राजेश कुमार,अनुराग गुप्ता,यूनुस खान बबलू, शाहिद, सतीश,मेहजदी सरोज सैनी, सुषमा, शालू,शैलबाला, मीरा,राधा,आदि मौजूद रहे।
More Stories
प्रधानमंत्री ने देहरादून का दौरा किया और उत्तराखंड में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए की समीक्षा बैठक, प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की
मुख्यमंत्री धामी ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर वक्ता, समाज सुधारक एवं भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर किये श्रद्धा सुमन अर्पित
मुख्यमंत्री धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा